माफिया पर वार-कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के करीबी की लाखों की भूमि कुर्क

माफिया पर वार-कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के करीबी की लाखों की भूमि कुर्क

बागपत। माफिया सरगनाओं एवं बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगी पुलिस ने कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के बेहद करीबी गैंगस्टर सतेंद्र मुखिया की तकरीबन 11 लाख रुपए कीमत की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया है। कुख्यात धर्मेंद्र किरठल समेत दर्जनों अपराधियों की संपत्ति पुलिस और प्रशासन की ओर से पहले ही कुर्क की जा चुकी है।


मंगलवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव ने गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत बागपत जनपद के सुन्हेडा गांव के अपराधी गैंगस्टर सतेंद्र मुखिया पुत्र रामदास की ग्राम किरठल में स्थित कृषि भूमि को कुर्क करने के आदेश दिए, जिसकी कीमत तकरीबन 1100000 रुपए बताई जा रही है। मंगलवार को एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह, सीओ हरीश भदोरिया तथा रमाला थाना प्रभारी एन एस सिरोही पुलिस बल को साथ लेकर गांव में पहुंचे। किरठल गांव में पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की ओर से बाकायदा मुनादी कराई गई। इसके बाद गैंगस्टर की तकरीबन 1100000 रुपए की कीमत की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया गया। रमाला थाना प्रभारी एनएस सिरोही की ओर से बताया गया है कि सतेंद्र मुखिया के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जनपद बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर में 22 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम किरठल के किसान इरशाद की सतेंद्र मुखिया ने वर्ष 2020 की 12 दिसंबर को चुनावी विवाद के चलते हत्या की थी। इस मामले में सतेंद्र पर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। वर्ष 2021 के मार्च माह में हरिद्वार पुलिस द्वारा सतेंद्र को गिरफ्तार किया गया था जो इस समय बागपत जेल में बंद है।



epmty
epmty
Top