भाकियू जिला अध्यक्ष पर हमला-सुरक्षा में लगा गनर सस्पेंड

भाकियू जिला अध्यक्ष पर हमला-सुरक्षा में लगा गनर सस्पेंड

लखीमपुर खीरी। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में घटना के वक्त ड्यूटी से नदारद मिले सुरक्षा में तैनात गनर को निलंबित कर दिया गया है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह के ऊपर मंगलवार की देर रात की गई कई राउंड फायरिंग के मामले में भाकियू जिलाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात गनर को सस्पेंड कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के ऊपर की गई फायरिंग की घटना के वक्त सस्पेंड किया गया गनर मौजूद नहीं था। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक की ओर से गनर को निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में गवाह भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से गनर दिया गया था। लेकिन जिस समय भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के ऊपर जानलेवा हमला हुआ उस समय गनर मौजूद नहीं मिला था।

गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात घर लौटते समय भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह की कार के ऊपर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। हमलावरों ने सबसे पहले भाकियू जिलाध्यक्ष की कार के टायर को अपना निशाना बनाते हुए गोली मारकर उसे फोड़ दिया था। इसके बाद हमलावरों ने भाकियू जिलाध्यक्ष की कार का दरवाजा खटखटाकर गेट को खुलवाने का प्रयास किया था।

परंतु भाकियू जिलाध्यक्ष ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी सीट को फोल्ड कर लिया था। जिसके चलते उनकी जान जाने से बच गई थी, हालांकि इस हमले में 2 गोलियां उनकी कार के शीशों पर लगी है, जिससे शीशे में आर पार छेद हो गए हैं।

epmty
epmty
Top