50 हजार का इनामी शातिर ATS के हत्थे चढ़ा

50 हजार का इनामी शातिर ATS के हत्थे चढ़ा

लखनऊ। यूपी एटीएस को आज भारी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने कूट रचित प्रपत्र एवं शस्त्र लाईसेंसों के आधार पर शस्त्र एवं कारतूस खरीदकर उन्हें सप्लाई करने वाले शातिर को अरेस्ट किया हे। उस पर आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश द्वारा पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी कि कानपुर नगर के कुछ गन हाऊसों द्वारा कूट रचित प्रपत्रों एवं शस्त्र लाईसेंसों पर शस्त्रों एवं कारतूसों की बिक्री की गई है। तभी से यूपी एटीएम इस मामले की छानबीन में लग गई थी। यूपी एटीएस ने आज इस मामले में मिली सटीक सूचना के आधार पर राज किशोर राय पुत्र स्व. चन्द्रदेव राय हाल पता मुंगेर बिहार, मूल पता ग्राम कठघरा थाना गोगरी बिहार को अरेस्ट कर लिया।

पूछताछ में आरोपी राज किशोर राय ने बताया कि उसने अन्य लोगों के नाम व पते से 4 रायफल 315 बोर, 40 कारतूस 315 बोर, 1 बंदूक 12 बोर, 10 कारतूस 12 बोर पूर्वांचल गन हाउस एवं एके नियोगी एंड कंपनी कानपुर से खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी को झारखंड के देवघर से अरेस्ट किया है। अरेस्ट करने के बाद एटीएम ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जायेगा। इसके बाद उसे लखनऊ लाकर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top