ATM ने उगले भारतीय मनोरंजन बैंक के नोट-बंद कराई मशीन

ATM ने उगले भारतीय मनोरंजन बैंक के नोट-बंद कराई मशीन

बरेली। कॉर्ड लगाने के बाद एटीएम मशीन ने उपभोक्ता के हाथों में भारतीय रिजर्व बैंक के बजाय भारतीय मनोरंजन बैंक के पांच-पांच सौ रूपये के दो नोट थमा दिए। हाथ में आए रुपयों को देखकर बुरी तरह से सन्न हुए उपभोक्ता ने तुरंत ही भागकर शाखा प्रबंधक को मामले की जानकारी दी। उपभोक्ता की शिकायत पर बैंक मैनेजर ने मामले की जांच कराने की बात कहते हुए एटीएम को बंद करा दिया है।




दरअसल बदायूं जनपद के सैदपुर के मौहल्ला रजा नगर निवासी सचिन कुमार नगर पंचायत में ठेके पर सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात है। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सचिन कुमार का खाता है। सचिन कुमार बैंक परिसर में लगे एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था। कार्ड लगाकर जैसे ही उसने रुपए निकाले तो एटीएम ने भारतीय रिजर्व बैंक के बजाए भारतीय मनोरंजन बैंक के पांच-पांच सौ रूपये के नोट उगल दिए। हाथ में रुपए आने के बाद जब सफाई कर्मचारी ने रुपयों को देखा तो उसमें दो नोट भारतीय मनोरंजन बैंक लिखे हुए थे। नकली नोट हाथों में आने के बाद चकरघिन्नी बने सचिन कुमार ने शाखा प्रबंधक विनय कुमार के पास पहुंचकर तुरंत ही मामले की शिकायत की। मैनेजर ने कहा कि हमारे यहां से नोट चेक करके दिए जाते हैं। नकली नोट कहां से आ गए हैं वह इस मामले की जांच कराएंगे। उल्लेखनीय है कि एटीएम मशीन में 100, 200, 500 या 2000 रूपये के नोटों के नाप की ट्रे होती है। बैंक अधिकारी का कहना है कि ट्रे में रखी नोटों की गड्डी के सामने वाला हिस्सा समान होना चाहिए। यानी उस हिस्से में कोई नोट छोटा बड़ा ना दिखाई देता हो। हां यदि गड्डी के पिछले हिस्से में कोई नोट अगर छोटा है तो मशीन उसे नहीं पड़ेगी। मनोरंजन बैंक वाले नकली नोट असली की अपेक्षा कम चौड़े होते हैं। ऐसे में किसी बैंक कर्मचारी ने ट्रे के सामने वाले हिस्से पर नोट को अन्य के साथ चिपका दिया हो, ऐसी संभावना भी जताई जा रही है।

epmty
epmty
Top