अटल ने रखी थी विकास, सुशासन की आधारशिला: CM योगी

अटल ने रखी थी विकास, सुशासन की आधारशिला: CM योगी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, सुरक्षा और सुशासन के जो नये प्रतिमान स्थापित किये हैं, उसकी आधारशिला पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने शासनकाल में ही रख दी थी।

लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर CM योगी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा “ अटल जी भारत की राजनीति के अजात शत्रु थे। उन्होंने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को उभारने के साथ देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान रखा था।”

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार वाजपेयी का स्मरण करते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प भी ले रही हैं। आगरा के बटेश्वर को उनकी पैतृक भूमि के रूप में जाना जाता है। अटल ने समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा दी है। ऐसे में सरकार उनके आदर्शाें को अपनाकर काम करेगी। सरकार साहित्यिक क्षेत्र में अटल जी की स्मृतियों को भी जीवंत बनाये रखने के लिए ग्राम्य पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल से लेकर विवि और अन्य एकेडमिक संस्थानों में उनकी साहित्यिक रुचि, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में बताया जायेगा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल आदि उपस्थित रहे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top