बस अड्डे पर चालकों का बस चलाने से इंकार संचालन ठप-या़त्री परेशान

बस अड्डे पर चालकों का बस चलाने से इंकार संचालन ठप-या़त्री परेशान

लखनऊ। वेतन में कटौती किए जाने से नाराज हुए चालकों व परिचालकों ने बस अड्डे से अपनी गाड़ी निकालने से इंकार कर दिया। बसों का संचालन ठप हो जाने से यात्री बुरी तरह से परेशान हो उठे। इधर से उधर भटकते यात्रियों को निजी व डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।

शनिवार को लखनऊ के चारबाग स्थित रोडवेज बस डिपों के चालकों व परिचालकों ने वेतन में कटौती किए जाने से नाराज होकर अपनी बसें चलाने से इंकार कर दिया। जिसके चलते चालकों ने अपनी बसों को अड्डे से बाहर नहीं निकाला। बसों का संचालन अचानक से ठप हो जाने की वजह से यात्री बुरी तरह से परेशान हो उठे। यात्रियों ने अधिकारियों से बसों का संचालन शुरू कराने की अपील की। लेकिन चालक और परिचालक अपनी बसों को अड्डे से बाहर निकालने को तैयार नहीं हुए। एआरएम अमरनाथ राय ने बताया है कि अनियमितता पाये जाने पर संविदा कर्मियों के वेतन से दंड स्वरूप सौ-सौ रूपये की कटौती की गई है। इससे नाराज होकर संविदा कर्मी चालकों व परिचालकों ने अपनी बसें चलाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि निगम के नियमित चालकों व परिचालकों को ड्यूटी पर भेजकर बसों के माध्यम से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। सवेरे 6.00 बजे से लेकर 8.00 बजे तक बसों का संचालन बंद होने से 2 घंटे में ही यात्री बुरी तरह से परेशान हो उठे। इस दौरान लोगों ने निजी व डग्गामार वाहनों का सहारा लिया और अपने गंतव्य की तरफ पहुंचे। 2 घंटे बाद बसों का संचालन शुरू हो जाने से स्थिति सामान्य हो पाई।

epmty
epmty
Top