कार वाले से मांगी लिफ्ट- अनहोनी से बचने के लिये कूद गई छात्रा

कार वाले से मांगी लिफ्ट- अनहोनी से बचने के लिये कूद गई छात्रा

लखनऊ। घर पहुंचने की जल्दी में सूबे की राजधानी लखनऊ में खड़ी एक छात्रा ने कार वाले से लिफ्ट मांगी तो कार में बैठे लोगों ने उसका फायदा उठाना शुरू कर दिया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छेडखानी को देखते हुए किसी अनहोनी होने के डर से छात्रा कार से कूद गई।

मिली जानकारी के अनुसार कटरा करनैलगंज मार्ग पर भदैया बैजनाथ पुरवा के निकट एक नर्सिंग की स्टूडेंट बेहोशी की हाल में सड़क के साहिल पर पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने छात्रा को पड़े हुए देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी, जिसे आनन-फानन में ग्रामीण ई-रिक्शा के माध्यम से सीएचसी ले गये। छात्रा को उपचार मिलने के बाद होश आ गई, जिसके बाद उसने पूरा घटनाक्रम बताया। छात्रा ने कहा कि सूबे की राजधानी लखनऊ के मटियारी चौक के पास शाम को घर जाने की जल्दी में एक कार वाले से लिफ्ट मांगी तो उसने कार को रोक लिया और छात्रा को बैठा लिया। कार करनैलगंज के पास पहुंचने के बाद लोगों ने रास्ता बदल दिया, जिसके बाद छात्रा द्वारा विरोध किया गया तो बैठे लोगों ने छेडखानी शुरू कर दी। कार में बैठे लोगों की छेड़खानी से डरकर छात्रा चिल्लाने लगी। इसके बाद छात्रा के कुछ याद नहीं। छात्रा द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। तहरीर ना मिलने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Next Story
epmty
epmty
Top