ऐशबाग के घोबीघाट झुग्गी झोपड़ी में लगी भीषण आग से 100 झोपड़ियां जलकर राख

ऐशबाग के घोबीघाट झुग्गी झोपड़ी में लगी भीषण आग से 100 झोपड़ियां जलकर राख
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ सरकार का दावा है कि आश्रयहीन को छत मुहैया कराया जाए लेकिन बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में आवास की व्यवस्था करने में सरकार विफल है। महानगरों में आज भी बाहर से आई एक बड़ी आबादी सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी और प्लास्टिक से तैयार जुगाड़ू आवास में दिन काट रही है। हालांकि इसका खामियाजा भी अक्सर उन्हें भुगतना पड़ता है।


ऐसी ही एक हृदय विदारक घटना लखनऊ के ऐशबाग इलाके की धोबी घाट बस्ती के पास हुई है। धोबी घाट के करीब बसी अवैध झुग्गी झोपड़ी बस्ती में आग लगने से 100 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आपको बता दें यहां लगी आग में चंद घंटों में 100 आशियाने उजड़ गए। सुबह 3 बजे लगी थी आग। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर बुझाई आग। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दुर्घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लगी आग से घर में रखा खाने पीने और गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। महिलाएं उजड़े आशियाने के बाहर बैठ कर रो रही थी। वहीं आग से प्रभावित लोगों को खाने नाश्ते की व्यवस्था करने के लिए समाजसेवी सामने आए हैं।

epmty
epmty
Top