ड्राइंग प्रतियोगिता में आसना आई अव्वल- पेड़ लगाने पर किया गया जागरूक

मुजफ्फरनगर। शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ सेवा समाज संस्था व कैरिटास इंडिया संस्था के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शांति व सद्भावना को बढ़ाने व छात्र-छात्राओं को संस्था के कार्यों व संवाद परियोजना के तहत आपसी भाईचारे वह शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सभी स्कूली बच्चों ने अपने-अपने विचार ड्राइंग बनाकर व्यक्त किए। जिसमें 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया इनमें से फर्स्ट सेकंड व थर्ड बच्चों को चुना गया और उनकी प्रतिभा को सराहनीय बताया गया 12th क्लास की छात्र आसना 1 नंबर पर, 11th क्लास की छात्र इकरा 2 नंबर पर ओर नाविस्ता 11th क्लास 3 नंबर पर रखा गया। इन बच्चों के आपस में विचार लिए गए, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए आपस में भेदभाव नहीं करना चाहिए। पर्यावरण के बारे में बताया गया है जिसमें सभी को पेड़ लगाने पर जागरूक किया गया।
इस मौके पर प्रेरक संगीता प्रधानाचार्य ऊषा अस्थाना, प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता, अध्यापिका ज्योति देवी, आदेश देवी शामिल रहे।