दिन निकलते ही नये साल की पहली सुबह ले उडी चार लोगों की जिंदगी

दिन निकलते ही नये साल की पहली सुबह ले उडी चार लोगों की जिंदगी

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर नये साल की पहली सुबह चार लोगों की जिंदगी लेकर हंसते खेलते परिवारों को सदा का गम दे गई। उन्नाव में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिन निकलते ही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस सवार बिहार निवासी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 घायलों में आठ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।


शुक्रवार को नये साल की पहली सुबह बिहार से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार वॉल्वो बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल हुए 14 लोगों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि बस में 65 से 70 लोग सवार थे।


उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्रांर्तगत किलोमीटर संख्या 274 पर जमालनगर गांव के पास शुक्रवार की सवेरे बिहार चलकर राजधानी दिल्ली जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे पहले से खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में बैठे एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके पर लगे जाम को देखते हुए क्रेन की सहायता से बस को एक्सप्रेस-वे से हटवाकर सडक किनारे खडी करवाते हुए यातायात सुचारु कराया। दिन निकलते ही हुए हादसे से करीब दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा। इस हादसे के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मची रही।




epmty
epmty
Top