दिन निकलते ही घना कोहरा ऐसे ले गया BJP महामंत्री की जान- पुलिस लाइन..

मेरठ। वातावरण में आकर बुरी तरह से पसर चुका कोहरा भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। पुलिस लाइन के पास हुए हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार भाजपा महामंत्री की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को महानगर के कसेरूखेड़ा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर स्कूटी पर सवार होकर लोहिया नगर स्थित मंडी में जा रहे थे। स्कूटी सवार भाजपा महामंत्री जैसे ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास पहुंचे, उसी समय तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आए अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही टक्कर मारने का आरोपी चालक अपनी गाड़ी को वहां से लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार सोनकर को महानगर के जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।भाजपा नेता की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दुर्घटना करके फरार हुए वाहन और चालक की तलाश के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।