अभियान शुरू होते ही बिजली चोरों में मचा हड़कंप -अब कैसे जलेगी बिजली

अभियान शुरू होते ही बिजली चोरों में मचा हड़कंप -अब कैसे जलेगी बिजली

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के बाद सरकार के गठन का काम पूरा हो जाने पर पूरे लाव लश्कर के साथ सक्रिय हुए विद्युत विभाग ने अब एक बार फिर से बिजली चोरों की धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया है। आज दिन निकलते ही शहर के सूजडू चुंगी इलाके में चले चेकिंग अभियान से बिजली चोरों में खलबली मच गई। इस दौरान सात बिजली चोर बिजली विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए। जिसके चलते सभी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सोमवार को शहर के 66 केवी विद्युत उपकेंद्र सूजडू टीम की ओर से इलाके के गांव सूजडू के कुंगरपट्टी इलाके में बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। दिन निकलते ही विद्युत विभाग की ओर से चलाए गए अभियान से चोरी की बिजली जलाने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जंगल की आग की तरह फैली गांव में बिजली के चेकिंग की बात सुनते ही बिजली चोरों ने धड़ाधड़ अपने कटिया उतारकर घर में रख लिये। बिजली चोरों की तमाम कवायद के बावजूद विद्युत विभाग की टीम ने 7 बिजली चोरों को रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके चलते विद्युत विभाग की टीम ने सभी स्थानों की वीडियो बनाई और कोतवाली में तहरीर देकर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

अधीक्षण अभियंता ई. बी के मिश्रा ने बताया बिजली विभाग की टीम की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान के जरिए लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि चेकिंग का यह काम अब नियमित रूप से जारी रहेगा। बिजली चोरों की धरपकड़ रात या दिन में किसी भी समय की जा सकेगी। उन्होंने लोगों से चोरी की बिजली का इस्तेमाल छोड़कर बिजली का बिल चुकाकर उसके इस्तेमाल की आदत डालने की अपील की। उन्होंने कहा है कि बिजली चोरों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

epmty
epmty
Top