कुर्की शुरू होते ही बिल से बाहर निकल आया फरार कबाड़ी-किया गिरफ्तार

कुर्की शुरू होते ही बिल से बाहर निकल आया फरार कबाड़ी-किया गिरफ्तार

मेरठ। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा कबाड़ी पुलिस द्वारा घर की कुर्की शुरू किए जाते ही सरेंडर करने के लिए प्रकट हो गया। अपने बिल के भीतर से निकलकर बाहर आए फरार कबाड़ी को पुलिस ने दूसरे मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया और शुरू की गई कुर्की की कार्यवाही को पूरा किया। गैंगस्टर कबाड़ी के गोदाम से करोड़ों रुपए की कीमत के कटे हुए वाहनों के कल पुर्जे बरामद हुए हैं।

दरअसल महानगर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी हाजी इकबाल और उसके तीन बेटों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इकबाल और उसके दो बेटों ने अदालत के सम्मुख उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने अपनी कार्यवाही में इकबाल की पटेल नगर स्थित दोनों कोठियों का सामान जब्त कर लिया था, जबकि तीसरा बेटा अबरार फरार चल रहा था। एएसपी सूरज राय कई थानों की पुलिस को साथ लेकर फरार चल रहे अबरार के सोतीगंज स्थित आवास पर अदालत की ओर से दिया गया कुर्की का आदेश लेकर पहुंचे। कबाड़ी ने मकान के भूतल के ऊपर दुकान और गोदाम बना रखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुनादी की कार्यवाही की और अबरार की संपत्ति को कुर्क करना शुरू कर दिया। कुर्की की कार्यवाही की पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई। एएसपी ने बताया है कि आरोपी कबाड़ी के घर के भीतर से तकरीबन 25 ट्रक माल बरामद हुआ है। पुलिस ने मकान को सील करते हुए घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी है, जिस अबरार कबाडी को पुलिस पिछले 3 महीने से तलाश करती हुई हलकान घूम रही थी, वही फरार अबरार पुलिस द्वारा शुरू की गई कुर्की की कार्यवाही के आरंभ होते ही पुलिस के सामने हाजिर हो गया। पुलिस ने आरोपी कबाड़ी को सदर थाने में दर्ज एक अन्य सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है।






epmty
epmty
Top