5 वर्षों से फरार 2 हत्यारोपी इनामी को किया गिरफ्तार

5 वर्षों से फरार 2 हत्यारोपी इनामी को किया गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस व एसटीएफ टीम नोएडा द्वारा हत्या के अभियोग में करीब 5 वर्षों से फरार 25-25 हजार रुपये के 02 इनामी हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना झिंझाना पुलिस व एसटीएफ नोएडा द्वारा हत्या के अभियोग में करीब 5 वर्षों से फरार 25-25 हजार रुपये के 2 इनामी हत्यारोपियों को अवैध 2 तमंचा मय 4 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम धारा पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम मस्तगढ खानपुर थाना झिझाना जनपद शामली, जीत सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम मस्तगढ खानपुर थाना झिझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

ज्ञात हो कि दिनांक 4/05.05.2017 को बबली देवी पत्नि रामा ग्राम मस्तगढ खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा उनके भाई भोजराज की पुरानी रंजिश के चलते गाँव के ही धारा, जीवन, जीत सिंह, शेर सिंह, राजेश पुत्रगण जगत सिंह द्वारा लाठी-डण्डो व धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के संबंध में थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दी गयी थी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले में 2 अभियुक्त जीवन व शेर सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अन्य 3 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, नोएडा एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक सोमप्रकाश, एसटीएफ के हेड कांस्टेबल साहब सिंह, वेदपाल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, भूपेन्द्र सिंह, दीपक धामा, रोहित थाना झिंझाना के कांस्टेबल राममूर्ति तेजा, प्रदीप कुमार शामिल रहे।



epmty
epmty
Top