स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बेटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बेटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

लखनऊ। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बीजेपी के टिकट से वंचित रही उनकी बेटी संघमित्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अदालत में पेश नहीं होने की वजह से कोर्ट द्वारा यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

बृहस्पतिवार को वर्ष 2021 में हुए मामले को लेकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी सांसद बेटी संघमित्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ अदालत द्वारा वारंट जारी किया गया है।

दीपक कुमार स्वर्णकार ने खुद को स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा का पति बताते हुए राजधानी लखनऊ स्थित अदालत में याचिका दायर करते हुए गुमराह करके संघमित्रा से शादी करवाने, जानलेवा हमला करवाने और लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में विवाह के संबंध में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया था।

सभी को इस मामले में बृहस्पतिवार 4 अप्रैल को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना था। लेकिन जब चारों अदालत में पेश नहीं हुए हैं तो इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

epmty
epmty
Top