पीएम को ज्ञापन देने जा रहे फिशरमैन कांग्रेश अध्यक्ष समर्थकों समेत अरेस्ट

पीएम को ज्ञापन देने जा रहे फिशरमैन कांग्रेश अध्यक्ष समर्थकों समेत अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। पड़ोसी जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा में देश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देने के लिए जा रहे फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस द्वारा समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

रविवार को फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कश्यप धनगर समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने के लिए मेरठ रवाना हो रहे थे। इसी दौरान जीआईसी मैदान में पहले से अपना डेरा डाले पडी पुलिस द्वारा फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष को समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज रविवार को पड़ोसी जनपद मेरठ के गांव सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के मद्देनजर आंदोलनकारी संगठनों को लेकर पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। धनगर समाज को एससी जाति का दर्जा देकर आरक्षण का लाभ देने के लिए कई माह तक कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने वाले फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कश्यप तथा उनके समर्थकों के बारे में पुलिस की ओर से आशंका जताई गई थी कि वह अपनी मांगों के लिए पीएम को ज्ञापन देने मेरठ के लिए रवाना हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर रविवार की सवेरे से ही पुलिस द्वारा कलेक्ट्रेट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया था। जैसे ही दोपहर बाद फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के मेरठ रवाना होने की खबर मिली वैसे ही अलर्ट मोड में आई पुलिस ने फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष व उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।




epmty
epmty
Top