पुलिस कर्मियों की तोंद घटाने का हो रहा इंतजाम-ऐसे बनाए जाएंगे सिंघम

पुलिस कर्मियों की तोंद घटाने का हो रहा इंतजाम-ऐसे बनाए जाएंगे सिंघम

प्रयागराज। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो घुटनों तक लटकती पुलिसकर्मियों की बाहर निकली हुई तोंद और थुलथुला शरीर देखने को नहीं मिलेगा। एसएसपी की ओर से मेहनत के अभाव में पूरी तरह से तोंदू हो चुके पुलिसकर्मियों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए एक पैरामीटर तैयार कर पुलिस कर्मियों को उसके ऊपर तोला जाएगा। खरे उतरने वाले 15 पुलिसकर्मियों को एसएसपी खुद अपने हाथों सम्मानित करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार दिनों दिन तोंदू होते जा रहे पुलिसकर्मियों को लेकर बुरी तरह से परेशान हैं क्योंकि पेट बाहर निकलने और शरीर के थुलथुला होने से जहां पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है, वहीं इससे विभाग के कामकाज पर भी गहरा असर पड़ रहा है। इससे कार्यक्षमता प्रभावित होने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भीतर बीमारियां भी घर कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कई कदम उठाए हैं। जिसके चलते अब हर 15 दिन बाद एसएसपी के 5 पैरामीटर पर खरे उतरने वाले 15 पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा खुद पुरस्कृत किया जाएगा। हर महीने बेहतर काम करने वाले 30 पुलिसकर्मी भी सम्मानित किए जाएंगे। वही खराब काम करने वाले एवं दागी छवि के पुलिसकर्मियों के ऊपर लगाम लगाने की तैयारी भी एसएसपी की ओर से की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से हर पुलिसकर्मी को अपने तन और मन को 1 घंटे का समय देने के लिए कहा गया है। इस एक घंटे की अवधि में 40 मिनट की एक्सरसाइज, योग ध्यान और प्राणायाम करने को पुलिसकर्मियों से कहा गया है। बाकी 15 मिनट को समय पुलिस कर्मियों को अपनी हॉबियों की तरफ ध्यान देने को कहा गया है। इससे जहां पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वही मन भी दुरूस्त बना रहेगा। जब तन और मन ठीक रहेंगे तो उनके भीतर बेहतर काम करने की क्षमता स्वयं ही बढ़ जाएगी।

epmty
epmty
Top