चुनाव के ऐलान से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति-भवरा को मिली कमान

चुनाव के ऐलान से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति-भवरा को मिली कमान

नई दिल्ली। विधानसभा के चुनाव होने का ऐलान होने से पहले ही पंजाब में फेरबदल करते हुए आईपीएस वीरेश कुमार भवरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी अब मौजूदा डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह लेगे।

शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से की जाने वाली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही पंजाब सरकार ने डीजीपी के पद पर आईपीएस वीरेश कुमार भवरा की नियुक्ति कर दी है। वीके भवरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है और मौजूदा समय में डीजीपी होमगार्ड के पद पर आसीन है। वह विजिलेंस प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं। यूपीएससी को भेजे गए पैनल में आईपीएस वी के भवरा का नाम सबसे ऊपर रहा है। वह वर्ष 2017 के दौरान पंजाब विधानसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग की ओर से पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। इस बार आईपीएस वीके भवरा की डीजीपी पद पर तैनाती ऐसे समय में की गई है जब राज्य के भीतर विधानसभा चुनाव की तैयारियां आरंभ हो चुकी है।



epmty
epmty
Top