गन्ना मंत्री का ऐलान-जल्द ही बढ़ेंगे गन्ने के दाम-साधा पूर्व सीएम पर निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर समाजवादी पार्टी के मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने किसानों का 10661 करोड रुपए का बकाया कर दिया था। इसका भुगतान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद हुआ है।
शुक्रवार को राजधानी में आयोजित की गई प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जल्द ही गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों का 10661 करोड रुपए का बकाया कर दिया था। इसका भुगतान किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद हुआ है। इसी तरह पिछले 4 साल के भीतर योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को 14.23 करोड रुपए का भुगतान कराया है। गन्ना मंत्री ने कहा है कि पिछली सरकारों के दौरान चीनी मिलों को बंद करने या उन्हें बेचने का काम किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से गन्ना किसानों के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि देशभर में सर्वाधिक किसानों ने यूपीए की सरकार में आत्महत्या की है। उन्होंने पूछा कि प्रियंका गांधी जी पहले यह बताएं कि पंजाब में गन्ना किसानों का अभी कितना बकाया है?