वार्ड की अनदेखी पर सभासद का धरने पर बैठने का ऐलान

वार्ड की अनदेखी पर सभासद का धरने पर बैठने का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

खतौली। नगर विकास के लिए गठित की गई नगर पालिका में वार्ड की अनदेखी किए जाने पर सभासद को पालिका के आगे गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी विकास कार्य शुरू नही होने पर सभासद की ओर से नागरिकों के साथ पालिका की मनमानी के विरोध में धरने पर बैठने का ऐलान किया गया है।

रविवार को नगर पालिका परिषद खतौली के सभासद अनुज सहरावत ने बताया है कि वह अपने वार्ड वासियों के हितों को लेकर पूरी तरह से सजग और चिंतित रहते हैं। जिसके चलते उन्होंने पालिका से अपने वार्ड में कई विकास कार्यों को शुरू कराने की मांग की है। इस बाबत बोर्ड के साथ-साथ पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी से भी कई बार संपर्क करते हुए लिखित एवं मौखिक रूप से वार्ड में विकास कार्य शुरू कराने का आग्रह किया जा चुका है। लेकिन पालिका की ओर से मनमानी करते हुए तमाम कोशिशों के बावजूद भी अभी तक विकास कार्य शुरू नहीं कराए गए हैं। विकास कार्यों के अभाव में वार्ड वासियों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि पालिका में चल रही मनमानी के आगे उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते सभासद अनुज सहरावत ने वार्ड के सम्मानित नागरिकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ नगर पालिका परिषद खतौली में 17 नवंबर से धरने पर बैठने की योजना बनाई है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह आगामी 17 नवंबर को नगर पालिका की मनमानी के विरोध में पालिका परिसर में प्रातः 11.00 धरने पर बैठेंगे। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वह धरने में पहुंचकर नगर और वार्ड विकास के लिए दिए जा रहे धरने में अपना सहयोग दें।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top