इधर चुनाव की तारीखों का ऐलान-उधर होर्डिंगों पर हथोड़ा बजना शुरू
मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाते ही सक्रिय हुए प्रशासन ने सड़क पर उतरते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंगों को उतरवाना शुरू कर दिया है। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के कर्मचारी अपने इलाके में लगे हुए होर्डिंगों के ऊपर हथोड़ा बजाने में जुट गए हैं।
शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जैसे ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं पंजाब के साथ-साथ मणिपुर राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की उद्घोषणा करते हुए तारीखों का ऐलान किया, वैसे ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जनपद की सभी 6 तहसीलों में एसडीएम अपने लाव लश्कर के साथ इलाके की सड़कों पर उतर गए और बाजारों एवं अन्य स्थानों पर नेताओं की ओर से लगवाए गए होर्डिंगों को उतरवाना शुरू कर दिया। नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के कर्मचारियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में राजनैतिक दलों के होर्डिंगों पर हथोड़ा बजाना शुरू कर दिया। शहर और जिले की जो सड़कें राजनैतिक दलों के होर्डिंगों के मकड़जाल में बुरी तरह से फंसी हुई थी। वह प्रशासन का हथोड़ा बजते ही आजाद होकर प्रफुल्लित नजर आने लगी। सरकार के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियों के भीतर धड़ाधड़ होर्डिंग उतारकर डालने शुरू कर दिए। राजनीतिक दलों के होर्डिंगों के ऊपर हथोड़ा बढ़ते हुए देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई।