प्राचार्य की कुर्सी पर एमएलए के बैठने से नाराज शिक्षक चले गए हड़ताल पर

प्राचार्य की कुर्सी पर एमएलए के बैठने से नाराज शिक्षक चले गए हड़ताल पर

बुलंदशहर। टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर रखी प्राचार्य की कुर्सी के ऊपर एमएलए के बैठने से नाराज हुए एनआरईसी कॉलेज के शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जिस समय तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं। वह अपनी हड़ताल को अनवरत रूप से जारी रखेंगे।

शुक्रवार को खुर्जा के एनआरईसी कॉलेज में आयोजित की गई शिक्षकों की बैठक में बृहस्पतिवार को कालेज में आयोजित किए गए टेबलेट वितरण कार्यक्रम में विधायक मीनाक्षी सिंह के प्राचार्य की कुर्सी पर बैठ जाने पर नाराजगी जताई गई। शिक्षकों ने इस बात पर भी गहरी नाराजगी जताई है कि टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान कालेज के ही छात्र को मंच पर बैठाया गया और स्टेज पर बुलाकर उससे सम्मान कराया।

इस बात को लेकर नाराज हुए शिक्षकों ने बैठक के दौरान लिए गए निर्णय के तहत हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। हड़ताल पर गए शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं उस समय तक वह अपनी हड़ताल को जारी रखेंगे। हडताल पर गये शिक्षकों ने कहा कि वह अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल के दौरान ही अपना मांग पत्र जारी करेंगे।

epmty
epmty
Top