भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने से नाराज लोगों ने एमएलए का पुतला फूंका

भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने से नाराज लोगों ने एमएलए का पुतला फूंका

हाथरस। 5 साल तक विधायक रहने के बाद इलाके में विकास के काम नहीं कराने वाले विधायकों के प्रति लोगों के भीतर उत्पन्न हुआ गुस्सा टिकट वितरण के साथ ही निकल कर बाहर आ रहा है। दोबारा से पहले विधायक को भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने से नाराज क्षेत्रवासियों ने मौजूदा विधायक का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्रधानमंत्री एवं योगी आदित्यनाथ की वजह से उत्पन्न हुआ उत्साह पार्टी नेतृत्व की ओर से नाकारा लोगों को टिकट दिए जाने से ठंडा होकर अब गुस्से में तब्दील हो रहा है। जिसके चलते अपने 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास के काम नहीं कराने वाले विधायकों के प्रति क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली और पुरकाजी विधायक के खिलाफ विरोध के स्वर बुलंद होने के बाद अब सिकंदराराऊ से विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को दोबारा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराज हुए लोगों ने विधायक का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है। शुक्रवार को एक बार फिर से क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका गया है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा है कि भाजपा हिंदुओं को उसे वोट देना उनकी मजबूरी मान रही है। जिसके चलते नाकारा लोगों को दोबारा से टिकट देकर मैदान में उतारा जा रहा है। नागरिकों ने कहा है कि हम विधायक का पुतला फूंककर भाजपा को एडवांस में हार देने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि मौजूदा विधायक को दोबारा से टिकट दिए जाने से हमारी भावनाएं आहत हुई है। भाजपा समय रहते अपना निर्णय बदले और जन भावनाओं की कदर करते हुए किसी योग्य उम्मीदवार को टिकट देकर मैदान में उतारे। हम प्रत्याशियों को वोट देते हैं, इसलिए यह तय करना हमारा अधिकार है कि हमारा प्रत्याशी हमारे बीच का हो, जो जन भावनाओं के साथ जनता से सीधा जुड़ा हुआ हो। मौजूदा विधायक किसी भी दशा में नहीं चलेगा।




epmty
epmty
Top