प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने कर दिया बेटी का कत्ल

मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर के गांव गोयला निवासी विजेंद्र अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग प्रकरण को लेकर नाराज चल रहे थे। बताया जाता है जब उनकी बेटी ने माता-पिता के समझाने पर नहीं मानी तब बिजेंद्र व उनकी पत्नी ने मिलकर अपनी बेटी की हत्या का करने का फैसला कर लिया। दोनों ने अपनी बेटी की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में बांधकर रख दिया । पुलिस को जब किसी ने इसकी सूचना दी तब शाहपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा अपनी पुलिस फोर्स के साथ विजेंद्र के मकान पर पहुंचे और उन्होंने बोरे में बंद उनकी बेटी का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक लड़की के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि पुलिस ने हत्या के आरोप में बिजेंद्र उनकी पत्नी कुसुम को गिरफ्तार कर लिया है।