गुस्से में किसान, फाड़े भाजपा के पोस्टर उखाड़ा राज्यमंत्री का होर्डिंग

गुस्से में किसान, फाड़े भाजपा के पोस्टर उखाड़ा राज्यमंत्री का होर्डिंग

रामपुर। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तेजित हुए युवाओं ने बाइक रैली निकालकर हाईवे पर जगह-जगह लगे भाजपा के पोस्टर फाड़ दिए और राज्य मंत्री के होर्डिंग को उतारकर तहस-नहस कर दिया। भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों को समझाते हुए कहा है कि वह हिंसक वारदातों से बचें।

मंगलवार को रामपुर के युवाओं ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात को लेकर गुस्सा दिखाते हुए महानगर की सड़कों पर बाइक रैली निकाली। हिंसा में मरे किसानों की घटना से उत्तेजित हुए युवकों ने रामपुर के बिलासपुर में हाईवे पर जगह-जगह लगे भाजपा के पोस्टरों को फाड़कर जमींदोज कर दिया। इस दौरान किसानों ने भाजपा के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और राज्यमंत्री समेत अन्य भाजपा नेताओं की लगी फ्लेक्सियों को फाड़कर अपना विरोध जताया। युवाओं ने बाइक रैली निकालकर नवीन मंडी, मुख्य चौराहा और कैमरी तिराहे पर लगी फ्लेक्सी नीचे उतारी और उन्हें फाड़कर तहस-नहस कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद किसानों को समझाते हुए कहा है कि वह धैर्य रखें और कहीं पर भी हिंसा करने से बचें। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी की घटना से यह बात साफ तौर से साबित हो गई है कि सरकार चाहती है कि किसानों की ओर से चलाया जा रहा आंदोलन किसी तरह से हिंसक हो। उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा है कि वह भी फिलहाल गांव में जाकर भ्रमण करने से बचें।

epmty
epmty
Top