ओमिक्रॉन की दहशत के बीच स्कूल में फूटा कोरोना बम-विदेश से जुड़ा लिंक

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच स्कूल में फूटा कोरोना बम-विदेश से जुड़ा लिंक

मुंबई। स्कूल में फूटे कोरोना बम के चलते तकरीबन डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले स्कूल के छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद कराए गए अन्य छात्र-छात्राओं के कोविड-19 टेस्ट में डेढ़ दर्जन से भी अधिक छात्र-छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में स्थित एक स्कूल के भीतर कोरोना संक्रमण ने अपना विस्फोट कर दिया है। कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले स्कूल के 1 छात्र के बाद एहतियात के तौर पर अन्य छात्र छात्राओं का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। जिसके चलते अब आई रिपोर्ट में 16 छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पहले जो छात्र कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता कुछ दिन पहले ही कतर से लौटकर मुंबई आए थे। कतर से वापसी के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था। जिसमें उस युवक की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी, लेकिन उसका बेटा कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके स्कूल के सभी छात्र छात्राओं का 13 दिसंबर को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें 7 स्टूडेंट कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले अन्य सभी 650 छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें पहले पॉजिटिव पाए गए 7 छात्र छात्राओं समेत कुल 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल में मास टेस्टिंग जारी।



epmty
epmty
Top