भारी सुरक्षा के बीच सपा एमएलए को कोर्ट में पेश कर वापस चित्रकूट भेजा

भारी सुरक्षा के बीच सपा एमएलए को कोर्ट में पेश कर वापस चित्रकूट भेजा

शामली। चित्रकूट कारागार से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाए गए समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक को आज अदालत के सम्मुख पेश किया गया। अदालत में पेशी के बाद तुरंत ही सपा एमएलए को वापिस चित्रकूट के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान समर्थकों ने कचहरी पहुंचकर एमएलए के समर्थन में नारे भी लगाए। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट जेल से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाकर कैराना स्थित अदालत में पेश किया गया। धमकी देने के मामले में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में सपा एमएलए नाहिद हसन की अदालत में पेशी थी। कोर्ट में हुई पेशी के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक को तुरंत ही चित्रकूट जेल के लिए रवाना कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाजवादी पार्टी के विधायक को जमानत दी जा चुकी है लेकिन गैंगस्टर के मुकदमे में राहत नहीं मिलने की वजह से अभी तक समाजवादी पार्टी के विधायक की रिहाई अटकी हुई है।

अदालत में पेशी पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के समर्थकों ने इस दौरान उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए और उनकी जल्द रिहाई की मांग उठाई। एमएलए की पेशी के मद्देनजर कचहरी परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए थे। विधायक के बंदी वाहन से उतरते ही समर्थकों ने जमकर लगन नारे लगाने शुरू कर दिए थे। न्यायालय में पेशी के बाद विधायक नाहिद हसन को पुलिस सुरक्षा के बीच चित्रकूट जेल के लिए रवाना कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में कैराना के मोहल्ला अफगान में रहने वाले मोहम्मद अली की शिकायत पर कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन एवं उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, अरशद, महमूद, इरफान नौशाद एवं कयूम समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन वर्ष 2018 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मुकदमे में फिलहाल जेल में बंद चल रहे हैं। मुजफ्फरनगर के जिला कारागार में बंद सपा एमएलए को पिछले दिनों ही चित्रकूट जेल में भेजा गया था।

epmty
epmty
Top