एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस-ईटीएम की मौत

एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस-ईटीएम की मौत

कन्नौज। फिटनेस के लिए लखनऊ जा रही 108 एंबुलेंस एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे भीतर बैठे ईटीएम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपीडा कर्मियों की मदद से घायल हुए चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को मथुरा के नगला बैंसला गांव निवासी कृष्णा पुत्र भूरेलाल अलीगढ़ से 108 एंबुलेंस को लेकर उसकी फिटनेस कराने के लिए राजधानी लखनऊ जा रहा था। एंबुलेंस पर एटा जनपद के गांव निजामपुर निवासी 30 वर्षीय ईटीएम विनीत उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र उपाध्याय भी सवार थे। जैसे ही एंबुलेंस सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची तो वह अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर पलट गई। इस दुर्घटना में ईटीएम विनीत उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस को चला रहा चालक कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को देखकर मौके पर पहुंचे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक ईटीएम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने यूपीडा कर्मियों की मदद से घायल हुए चालक को सीएससी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top