सभी निराश्रित गौवंशो को पहुंचाया जायेगा आश्रय स्थल में- धर्मपाल सिंह

सभी निराश्रित गौवंशो को पहुंचाया जायेगा आश्रय स्थल में- धर्मपाल सिंह
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि फिरोजाबाद जिले में गौवंश की समस्याओं के समाधान के साथ निराश्रित गौवंश को आश्रय स्थल में पहुंचाया जायेगा।

प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने आज यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि‌ प्रदेश सरकार का संकल्प है कोई भी निराश्रित गौवंश बाहर नहीं घूमेगा सभी को आश्रय स्थल में पहुंचाया जाएगा ,जिससे आवारा घूमने वाले पशु किसान की खेती को नुकसान नहीं पहुंचा सके।

उन्होंने उद्यमियों से अपील की आगे बढ़कर गौ संरक्षण में सहयोग और निवेश करें गाय‌ दूध में अमृत होता है। किसानों को भी गोबर पर आधारित खेती करनी चाहिए। गोबर की खाद से फसल का उत्पादन भी अच्छा होता है उन्होंने बताया कि गौशालाओं को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की भी योजना है।

उन्होंने स्पष्ट बताया कि यदि किसानों द्वारा अपने पशुओं को आवारा छोड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट बताया कि यदि किसानों द्वारा अपने पशुओं को आवारा छोड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री द्वारा विकास भवन में अधिकारियों की बैठक करके जनपद में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई गौशालाओ से संबंधित समस्याओं के निराकरण के कड़े निर्देश दिए गए।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top