अलीगढ़ शराब मौत मामला-आबकारी अधिकारी समेत तीन निलंबित

अलीगढ़ शराब मौत मामला-आबकारी अधिकारी समेत तीन निलंबित

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने अलीगढ़ में शराब पीने से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी के अलावा आबकारी निरीक्षक और प्रधान आबकारी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव आबकारी द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से आबकारी विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने अलीगढ़ जनपद के लोधा थाना क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और मंडला गांव के लोगों द्वारा करसुआ और मंडला स्थित शराब के ठेकों से शराब खरीदकर उसे पीने के बाद तबीयत बिगडने पर 11 लोगों की मौत होने और कई अन्य ग्रामीणों की हालत बिगडने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नंबर 3 राजेश कुमार यादव और क्षेत्र नंबर 3 प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव आबकारी द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि अलीगढ़ जनपद में शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में 11 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है और शराब पीने से करीब 5 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। प्रभावित हुए 11 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। अलीगढ़ के ही जवा थाना इलाके के गांव छैरत में भी तीन लोगों की मौत हो गई है। शराब पीने से हुई मौत के इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही किए जाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। 11 लोगों की मौत और दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने के इस मामले में आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को सीएम द्वारा तलब किया गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदकर पी गई है तो ठेका सीज किया जाएगा। इसके अलावा दोषियों की संपत्ति जब्त करते हुए उसकी नीलामी की जाएगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने घायलों को हरसंभव इलाज दिए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं।

epmty
epmty
Top