पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर मोरना में अख़्तर की हुई हत्या

पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर मोरना में अख़्तर की हुई हत्या

मेरठ। बीते पंचायत चुनाव में एक व्यक्ति द्वारा वोट नहीं देने की रंजिश में जंगल से लौट रहे अख्तर की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव फैल गया है। पुलिस ने हत्यारोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि मेरठ जनपद के थाना भावनपुर इलाके के गाँव मोरना में बीते पंचायत चुनाव में प्रदीप त्यागी एंव उसके विपक्ष में अंकित त्यागी ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में प्रदीप त्यागी हार गया था। हार की टीस लिए प्रदीप को अख्तर से वोट नही देने के कारण रंजिश हो गयी थी।

बताया जा रहा है कि कल शाम जब अख्तर खेत से वापस लौट रहा था, तब उसकी प्रदीप त्यागी उसके भाई राजू त्यागी एवं संजीव त्यागी के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों भाइयों ने मिलकर फावड़े से काटकर अख्तर की हत्या कर दी, जब अक्सर अख्तर के परिजनों को सूचना मिली तो वह अख्तर को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही अख्तर की हत्या की सूचना उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। अख्तर की मौत से गुस्साए लोग उसके शव को लेकर अस्पताल से थाना भावनपुर आ गए।

पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बीच सड़क पर शव को रखकर धरना शुरू कर दिया। जिस कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। थाने के सामने शव रखकर धरना देने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मेरठ एसपी देहात केशव कुमार ने मौके पर पहुंचकर गुस्साई भीड़ को कार्रवाई का भरोसा दिला कर रास्ता खुलवाया। अख्तर की हत्या से उत्पन्न हुए आक्रोश से गांव में सांप्रदायिक माहौल बन गया लेकिन पुलिस अफसरों ने जगह जगह पुलिस बल तैनात कर माहौल को शांत करने में जुट गई है। अख्तर के परिजनों ने प्रदीप त्यागी उसके भाई राजू त्यागी एवं संजू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रदीप त्यागी एवं राजू त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। दो समुदाय के बीच हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस गांव पर नजर रखे हुए हैं।

epmty
epmty
Top