अजानः कार्रवाई करे सरकार- नहीं तो, माहौल होगा खराब- यासूब

अजानः कार्रवाई करे सरकार- नहीं तो, माहौल होगा खराब- यासूब

लखनऊ। शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष यासूब अब्बास ने कहा है कि जो भी अजान पर सवाल उठा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो देश के हालात खराब हो सकते हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिर्टी की कुलपति ने विगत दिनों आला अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा था कि अजान के दौरान लाउडस्पीकर से होने वाली तेज आवाज के कारण उनकी नींद खराब हो जाती है। इसलिए इस ओर कार्रवाई की जाये। इसी बीच बलिया के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने भी मस्जिद से होने वाली अजान में लाउडस्पीकर से तेज आवाज को लेकर आपत्ति उठाते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण लोगों को दिक्कत होती है। इस मामले में आज शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष यासूब अब्बास ने कहा है कि कुछ लोग हिन्दुओं को मुस्लिमों से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने केन्द्र सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि जो लोग भी अजान को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो देश के हालात खराब हो सकते हैं।

ज्ञातव्य है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति द्वारा भेजे गये पत्र के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जबकि उन्होंने अजान को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया था। सिर्फ लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर आपत्ति जाहिर की गई थी। इस संबंध में कोर्ट के भी आदेश हैं कि रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज आवाज का प्रयोग नहीं होगा। कोर्ट के आदेशानुसार लाउडस्पीकर की आवाज 10 डेसिबल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।







epmty
epmty
Top