अग्निपथ विरोध, खतौली में हिंसक प्रदर्शन की योजना की आशंका में 6 अरेस्ट

अग्निपथ विरोध, खतौली में हिंसक प्रदर्शन की योजना की आशंका में 6 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरत रही खतौली पुलिस ने भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की योजना बनाने की आशंका में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी युवक अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने अब रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड समय अन्य मुख्य स्थानों पर चौकसी को और अधिक कड़ा कर दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हिरासत में लिए गए युवकों का उद्देश्य खतौली इलाके में बड़ा हिंसक प्रदर्शन करना था। पुलिस फिलहाल इन पूछताछ करने में लगी हुई है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में अग्निपथ योजना के विरोध में बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन किए जाने की तैयारियां की गई थी। इस मामले की भनक लगते ही सक्रिय हुई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया है कि पुलिस द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध के सिलसिले में छह युवक हिरासत में लिए गए हैं। जिनसे की गई पूछताछ के बाद अब अन्य स्थानों पर भी दबिश दी जा रही है।

फिलहाल पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा, घटायन और राजपुर तिलोरा समेत खतौली इलाके के रहने वाले हैं। एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इन युवकों द्वारा अन्य युवाओं की भीड़ एकत्र की जा रही थी। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top