BHU में बवाल-मारपीट के बाद छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर किया प्रदर्शन

BHU में बवाल-मारपीट के बाद छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर किया प्रदर्शन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

वाराणसी। बीएचयू में गुस्साए छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य सिंहद्वार को बंद करते हुए दोपहर बाद धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्रों ने इस दौरान पुलिस और बीएचयू प्रशासन के खिलाफ जमकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को रोकने का प्रयास भी किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों की पहल पर छात्रों द्वारा गेट को खोल दिया गया।

सोमवार को ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ छात्रों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों ही पक्षों में मारपीट हो गई। इसके बाद ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के पक्ष में महाविद्यालय पहुंचे कुछ बाहरी छात्र सिंहद्वार को बंद करते हुए प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि कुछ अपराधी किस्म के छात्र महाविद्यालय के बिरला हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे हैं जो आए दिन मारपीट करते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ऐसे छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इसकी वजह से दोपहर के समय विवाद बढ़ गया और छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता चला गया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने जब प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की तो दूसरी ओर से भी नारेबाजी शुरू हो गई। हाथों में पोस्टर लेकर छात्र अपने हितों की अनदेखी का आरोप अधिकारियों पर लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं सुरक्षा बल भी मौके पर तैनात रहा। मामले की जानकारी होने पर कुछ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत करते हुए विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार खुलवा दिया।



epmty
epmty
Top