झगड़े के बाद चार बहनों में से दो ने खाया जहर-एक की मौत, दूसरी नाजुक

झगड़े के बाद चार बहनों में से दो ने खाया जहर-एक की मौत, दूसरी नाजुक

मुरादाबाद। सीआरपीएफ सेंटर के पास रहने वाली चार बहनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामला आगे बढ़ने पर झगडे से आहत दो बहनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बिगड़ी हालत में दोनों को रामपुर से लाकर मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बहन की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

रामपुर में रहने वाले हरिओम सीआरपीएफ में जवान थे। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर रामपुर में तैनात हरिओम की तकरीबन 5 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद एक सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी गंगा भी इस दुनिया को छोड़ कर चल बसी थी। हरिओम की 4 बेटियां 20 वर्षीय ज्योति, 19 वर्षीय छाया, 18 वर्षीय प्रीति और 15 वर्षीय चांदनी रामपुर की दुर्गा लक्ष्मी कॉलोनी में पिता के मकान में रहकर किसी तरह से अपनी गुजर बसर कर रही है।

रिश्तेदारों का कहना है कि चार बहनों में से दूसरे नंबर की बहन छाया पिछले दिनों ही किसी के युवक के साथ अदालत में शादी कर चुकी है बाकी बची तीन बहने माता-पिता की असमय मौत के बाद किसी तरह अपनी गुजर-बसर और पढ़ाई लिखाई कर रही है चारों बहनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई, जिसके चलते दो बहनों ने झगडे से आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।

आसपास के लोग दोनों बहनों को नाजुक हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। लेकिन 18 वर्षीय प्रीति की आज सवेरे उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय चांदनी की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top