पुलिस मेस के बाद अब इस विद्यालय में भी खराब खाना- मचा बवाल

पुलिस मेस के बाद अब इस विद्यालय में भी खराब खाना- मचा बवाल

आजमगढ़। पुलिस की मेस के भीतर पुलिसकर्मियों को खराब गुणवत्ता का खाना दिये जाने का मामला उजागर होने के बाद अब नवोदय विद्यालय के भीतर भी बच्चों को निम्न स्तर का खाना दिए जाने का मामला सामने आया है। स्कूल में मिलने वाले खाने पर सवालिया निशान लगाते हुए जब बच्चों ने खुद को विरोध स्वरूप छात्रावास के भीतर बंद कर लिया तो मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना और पानी देने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। लेकिन बच्चे जिलाधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम ने जब खाने की निगरानी को एक व्यक्ति की तैनाती की तो बच्चे छात्रावास से बाहर निकलने को तैयार हुए।

बृहस्पतिवार को जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में खुले नवोदय विद्यालय के बच्चों ने खुद को छात्रावास के भीतर बंद कर लिया। बच्चों को यह कदम उठाने को इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि स्कूली छात्र छात्राओं का आरोप है कि उनको पिछले कई दिनों से निम्न स्तर का खाना दिया जा रहा था और पानी की उचित व्यवस्था नहीं की थी।

बच्चों के खुद को छात्रावास के भीतर कैद कर लिए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम राजीव रतन अन्य अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बच्चों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि आगे से उनके सामने किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

एसडीएम राजीव रतन का कहना है कि प्रशासन की ओर से एक प्रतिनिधि अब स्कूल में छोड़ा जा रहा है जो बच्चों के खाने पानी से लेकर अन्य मामलों की मॉनीटरिंग करेगा। वैसे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

epmty
epmty
Top