कपिलदेव की CM से मुलाकात के बाद RRTS की आसान होगी राह

कपिलदेव की CM से मुलाकात के बाद RRTS की आसान होगी राह

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मुज़फ्फरनगर सीट से विधायक व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने विभिन्न मुददो के साथ आरआरटीएस (RRTS) रैपिड ट्रेन को मुजफ्फरनगर तक लाने और जिले में मैडिकल काॅलेज निर्माण जैसे मुददो पर चर्चा की। जिसका परिणाम सुखद ही रहा।

गोरखपुर स्थित श्री गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर पूर्वाचंल के सतत विकास के लिए शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में जाने की तैयारी कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रदेश के व्यवसासिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र कपिलदेव अग्रवाल ने उनके सम्मुख आरआरटीएस( RRTS) रैपिड ट्रेन के मुजफ्फरनगर तक विस्तार के लिए धनराशि अवमुक्त करने का मामला रखा। इस दौरान राज्यमंत्री ने सीएम के सामने मुजफ्फरनगर में मैडिकल काॅलेज स्थापित किये जाने की मांग भी उठाई। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आरआरटीएस(RRTS) का मुजफ्फरनगर तक लाया जाना जनपद और यहां के उद्योगों के विकास के लिए अति आवश्यक है। आरआरटीएस (RRTS)के मुजफ्फरनगर आने से जहां गन्ने की मिठास में बढोत्तरी होगी। वही जनपद के विकास को भी तेजी के पंख लगेगे।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल की बातोें को ध्यान लगाकर सुन रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगों से सहमति जताते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली से मेरठ तक प्रस्तावित रैपिड ट्रेन आरआरटीएस का मुजफ्फरनगर तक विस्तार कराकर जनपदवासियों को आधुनिक सुविधायुक्त ट्रेन की सौगात देने के प्रयासों में केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान और प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल पिछले काफी समय से पूरी शिददत के साथ लगे हुए है।

epmty
epmty
Top