मॉल और स्टेशन के बाद अब खेल के मैदान में पढी गई सामूहिक नमाज

बिजनौर। बच्चों के खेलने के बावजूद मैदान में पहुंचे दर्जनभर से अधिक लोगों ने इत्मीनान के साथ खेल के मैदान में नमाज अदा की। मामले का वीडियो सामने आने के बाद जब हिंदू संगठनों की ओर से इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया गया तो पुलिस ने वीडियो के आधार मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने खेल के मैदान में सामूहिक नमाज अदा करने के मामले की जांच का जिम्मा सीओ के सुपुर्द किया है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र की गांधी मूर्ति झंडा चौक इलाके का होना बताए जा रहे इस वीडियो में गांधी मूर्ति झंडा चौक के समीप स्थित खेल के मैदान में बच्चे खेल रहे हैं। इस मैदान में सवेरे और शाम के समय कस्बे के बुजुर्ग एवं जवान व्यक्ति टहलने के लिए जाते हैं। शाम के समय खेल के मैदान में युवाओं का जमघट लग जाता है और वह अपने अपने खेल खेलते हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम खेल के मैदान में तकरीबन 15 मुस्लिम युवकों ने सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी। वायरल हो रहे वीडियो में नमाज अदा कर रहे लोगों के समीप बच्चे भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़क से होते जा रहे किसी राहगीर ने सामूहिक नमाज अदा करने के मामले का वीडियो बनाकर हिंदू संगठनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद सामूहिक नमाज को लेकर विरोध शुरू हो गया।
हिंदू संगठनों का कहना है कि खेल के मैदान के समीप एक मंदिर भी है, जिसमें अक्सर लोग पूजा अर्चना करने के लिए जाते है इसीलिये खेल के मैदान में नमाज अदा करने का विरोध जताया जा रहा है। उधर इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात ने कहा है कि मामले की जांच का जिम्मा सीओ नगीना को सौपा गया है। वह अब इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।