खराबी के बाद हेलिकॉप्टर की खेत में हुई लैंडिंग- ग्रामीणों की लगी भीड़

खराबी के बाद हेलिकॉप्टर की खेत में हुई लैंडिंग- ग्रामीणों की लगी भीड़

चडीगढ़। भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर ने दिल्ली के लिये उडान भरी थी, लेकिन अचानक किसी खराब के चलते हरियाणा के जींद के ग्राम पर अचानक हेलिकॉप्टर को लैंडिग करना पडा। हेलिकॉप्टर उतरता देख वहां पर ग्रामीणों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना का आईए-123 हेलिकॉप्टर ने बठिंडा से दिल्ली के लिये उडान भरी थी। इस हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सेना के चार जवान मौजूद थे। यह हेलिकॉप्टर गांव जाजनवाला के ऊपर से गुजर रहा था। इसी बीच उसमें कुछ खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट न हेलिकॉप्टर को गांव जाजनवाला में ही एक खेत में उतार दिया। खेत में हेलिकॉप्टर को देखकर ग्रामीण की वहां पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसकी सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ना ही हेलिकॉप्टर को कोई नुकसान हुआ और ना ही किसी जवान को चोट आई है। इसकी सूचना सेना की तकनीकी यूनिट को दे दी गई है और उनके पहुंचने का वेट किया जा रहा है। वहां मौजूदा युवाओं ने हेलिकॉप्टर के संग सेल्फी लेनी शुरू कर दी है। वहां के ग्रामीणों ने हेलिकॉप्टर को चारों ओर से घेर लिया था लेकिन पुलिस किसी को भी हेलिकॉप्टर के पास नहीं आने दे रही थी।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सेना के हेलिकॉप्टर में पायलट सहित चार जवान मौजूद थे। हेलिकॉप्टर में कुछ खराबी के चलते गांव जाजनवाला में आपात लैंडिंग खेतों में करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में मौजूद किसी जवान का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहां पर पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया है।



epmty
epmty
Top