अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन तो धड़ाधड़ होने लगे होटल सील

अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन तो धड़ाधड़ होने लगे होटल सील

लखनऊ। सिंबल स्टेटस के साथ-साथ बड़ी कमाई का साधन बन रहे होटल एवं रेस्टोरेंटों के भीतर सुरक्षा बंदोबस्तोें की जांच को लेकर अभी तक नींद में सोए अधिकारी अब लेवाना होटल में हुए अग्निकांड के बाद जाग गए हैं। होटल में हुए अग्निकांड को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जताई गई गहरी नाराजगी के बाद सक्रिय हुए अफसरों को अब जांच में इन होटल रेस्टोरेंट में सुरक्षा के उपाय ढूंढे से भी नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले होटल अब सील किए जा रहे हैं।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के एसएसएसजे होटल को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने सील करते हुए उसके मुख्य द्वार पर सीलिंग किए जाने का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। दरअसल वर्ष 2008 के दौरान राजधानी लखनऊ के होटल एसएसजेएस और विराज में आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आकर 7 लोगों को असमय ही अपनी जिंदगी से मौके पर ही हाथ धोना पड़ा था। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

जिला प्रशासन के आदेश पर होटल विराज को ध्वस्त कर दिया गया था। इस दौरान एसएसजेएस होटल पर भी कार्यवाही हुई थी परंतु इस होटल को सील नहीं किया गया था। शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने आवासीय भूमि पर कॉमर्शीयल निर्माण कराने के जुर्म में होटल को सील किया है। होटल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले 4 साल से आज सील किया गया होटल बंद है।

Next Story
epmty
epmty
Top