आमरण अनशन के बाद सड़क बना रहे एमएलए को लिया हिरासत में

आमरण अनशन के बाद सड़क बना रहे एमएलए को लिया हिरासत में

अमेठी। राजधानी लखनऊ में आमरण अनशन से जबरिया उठाए जाने के बाद वापस लौटे विधायक ने ग्रामीणों के साथ खुद श्रमदान करते हुए सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया। विधायक खुद भी सड़क निर्माण में लगे रहे। दोनों सड़कों को 24 से 48 घंटेLucknow के भीतर चलने योग्य बनाए जाने का दावा किया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीओ एमएलए को हिरासत में लेकर अपने साथ पुलिस चौकी पर ले आए।

बृहस्पतिवार को अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उन दो सड़कों का ग्रामीणों की सहायता से निर्माण शुरू कर दिया, जिनके निर्माण की मांग को लेकर एमएलए ने राजधानी लखनऊ में आमरण अनशन शुरू किया था। विधायक बुधवार की शाम से ही मजदूरों को एकत्र करने के काम में जुट गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनका साथ दिया और बृहस्पतिवार की सवेरे अलग-अलग रास्तों से लोग दोनों सड़कों के निर्माण के लिए मौके पर पहुंच गए। दोनों ही सड़कों पर रात में ही ईट एवं पत्थर आदि मंगवा लिए गए। सवेरे के समय विधायक ने मजदूरों व ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया।

एमएलए भी सड़क निर्माण के काम के दौरान श्रमदान करने में जुट गए। दोनों सड़कें 24 से 48 घंटे के भीतर चलने योग्य बनाए जाने का दावा विधायक की ओर से किया गया है। इसी बीच सड़क निर्माण की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मुसाफिरखाना एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक राकेश प्रताप सिंह को अपने साथ हिरासत में लेकर कादूनाला पुलिस चौकी पर ले आए हैं। जिले की 2 सड़कों को लेकर गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पिछले काफी दिनों से संघर्षरत हैं। उधर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधायक को 151 के तहत हिरासत में लिया गया है।



epmty
epmty
Top