मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच गौकश दबोचे-तीन हुए लंगड़े

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच गौकश दबोचे-तीन हुए लंगड़े

बुलंदशहर। दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त मुठभेड़ में प्रतिबंधित मांस के साथ 5 गौकशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान हुई फायरिंग में दो गौकश पुलिस की गोली लगने से लंगड़े भी हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढे गौकशों के कब्जे से अवैध असलाह के अलावा गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। हत्थे चढ़े पांचों गौकशों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस पिछले कई दिनों से गौकशी के कारोबार में लिप्त गौकशों की मानिटरिंग कर रही थी। शनिवार की देर रात पुलिस की स्वॉट टीम एवं अरनिया पुलिस को कानपुर के जंगल में गोकशी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। स्वॉट टीम एवं अरनिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में गोकशी कर रहे गौ तस्करों की घेराबंदी कर ली। दो गाड़ियों में सवार होकर पुलिस को देखते ही गौकश मौके से भागने लगे। परंतु टीम ने अरनिया खुर्द प्राथमिक विद्यालय के समीप एक गाड़ी की घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा लिया जिसमें तीन बदमाश जाहिद, इकराम और शमशाद गोली लगने से घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार के भीतर से प्रतिबंधित एक कुंतल मांस के अलावा भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

वहीं दूसरी कार में सवार बदमाश जब छतारी की तरफ फरार हो गए तो फरार बदमाशों की तलाश में छतारी पुलिस ने पहासू रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी, पुलिस ने एक बाग के समीप गाड़ी को घेर लिया। अपने आप को घिरा हुआ देख गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अली हसन उर्फ गुल्ला तथा मुद्दत गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने कार से प्रतिबंधित 90 किलो मांस तथा को खेती के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए पहासू सीएचसी पर भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि मैं थाना छतारी से गोकशी गैंगस्टर में पहले भी जेल जा चुका है।

epmty
epmty
Top