हार के बाद गठबंधन में हाहाकार-इस दल ने दी साथ छोड़ने की धमकी

हार के बाद गठबंधन में हाहाकार-इस दल ने दी साथ छोड़ने की धमकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले तक एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले सपा गठबंधन के भीतर दरार पड़नी शुरू हो गई है। चुनाव में सरकार नहीं बनने का दंश अब लावा बनकर गठबंधन दलों के भीतर फूटने लगा है। महान दल के अध्यक्ष ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि गठबंधन के भीतर उन्हें सम्मानजनक ओहदा नहीं मिला तो वह किसी अन्य दल के साथ जाने पर विचार करेंगे।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके इलेक्शन लड़ने वाले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई है कि चुनाव के दौरान उनका इस्तेमाल नहीं किया गया और गठबंधन के अंतर्गत दूसरे दलों के मुकाबले चुनाव लड़ने के लिए उन्हें बहुत कम सीटें दी गई। केशव देव मौर्य ने कहा है कि उन्हें गठबंधन में सम्मान नहीं दिया गया है और केवल 2 सीटें दी गई हैं जबकि रालोद अपना दल कमेरावादी को उनसे कहीं अधिक सीटें दी गई।

केशव देव मौर्य ने कहा है कि यदि आगे भी गठबंधन के भीतर उन्हें तवज्जो नहीं दी गई तो उनके सामने सभी विकल्प खुले है और वह किसी अन्य दल के साथ जाने पर विचार करेंगे।

epmty
epmty
Top