कहासुनी के बाद सड़क पर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर खुद भी दे दी जान

कहासुनी के बाद सड़क पर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर खुद भी दे दी जान

बुलंदशहर। बीमार पत्नी को दवा दिलाने के लिए अस्पताल जा रहे पति ने रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने के बाद पत्नी को बाइक से नीचे उतारा और गला घोटकर उसे ठिकाने लगा दिया। इसके बाद पहचान छिपाने के लिये आरोपी ने बेरहमी के साथ अपनी पत्नी के ऊपर ईटों से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसका चेहरा क्षत विक्षत कर दिया और फोन के माध्यम से अपने परिवार वालों को इस करतूत की जानकारी दे दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया और बाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोहरी मौत से परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

दरअसल शुक्रवार को गांव मीरपुरा निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी को उपचार के लिए बाइक पर सवार होकर घर से सिकंदराबाद जा रहा था। जब दोनों पति-पत्नी गांव हसनपुर बकसवा के पास पहुंचे तो दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मनोज ने गुस्साकर अपनी बीमार पत्नी को बाइक से नीचे उतारा और उसके दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सके इसके लिए आरोपी ने अपनी पत्नी के मुंह को को ईटों से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए बुरी तरह से कुचल दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मनोज ने अपने घर फोन करते हुए अपनी मां को पत्नी की हत्या करने की बात बताई और फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद मनोज ने दनकौर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी भी जान दे दी। हालांकि दनकौर रेलवे स्टेशन पर सवेरे के समय भी मनोज द्वारा आत्महत्या करने की खबर फैली थी, लेकिन सुबह मिला शव मनोज का नहीं था। दोपहर के समय एक बार फिर से पुलिस को किसी के आत्महत्या करने की जानकारी मिली। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त मनोज कुमार के रूप में की।

epmty
epmty
Top