पथराव के बाद प्रयागराज में ADG ने उठाई बंदूक-खदेडी भीड

पथराव के बाद प्रयागराज में ADG ने उठाई बंदूक-खदेडी भीड

प्रयागराज। जुमे की नमाज के बाद विरोध करने के लिए सड़क पर उतरी पब्लिक की ओर से पत्थरबाजी की गई। हालातों को सुधारने के लिए एडीजी को बंदूक उठाकर आगे की तरफ बढ़ना पड़ा। बवाल होते ही दुकानों के शटर धड़ाधड़ नीचे गिर गए और लोग अपनी दुकानें बंद कर घरों की तरफ दौड़ पड़े।

प्रयागराज में आज जुम्मे की नमाज को सकुशल अदा कराने के लिए पुलिस की ओर से चौतरफा बंदोबस्त किए गए थे। जैसे ही नमाज का समय हुआ तो नमाजी मस्जिदों की तरफ अपने घरों से निकल कर चल दिए जुमे की नमाज जब खत्म हुई तो लोग विरोध करने के लिए सड़क पर निकल गए। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो पथराव करने वाले लोग मौके से भाग गए। कुछ देर बाद फिर से पथराव किया गया। पथराव में कई लोगों के चोटिल होने की जानकारी मिल रही है।

उपद्रवियों द्वारा वाहनों के ऊपर भी पथराव किया गया है। पुलिस की ओर से उपद्रवियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। इससे पहले प्रयागराज का पुलिस और जिला प्रशासन जुमे की नमाज को लेकर अत्यधिक सक्रिय था। प्रत्येक संवेदनशील इलाके और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस पीएसी आरएएफ की तैनाती की गई थी। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार मानिटरिंग करते हुए मोहल्लों में जाकर शांति का संदेश दे रहे थे। जुमे की नमाज के पहले तक चारों तरफ शांति पसरी हुई थी। लेकिन जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में लोग इकट्ठे होकर अपने ग्रुप बनाने लगे।

इसी दौरान पथराव शुरू कर दिया गया। अचानक से पथराव किए जाने से अफरा-तफरी फैल गई, जिसे जहां मौका मिला वह उधर की तरफ दौड़ पड़ा। हालांकि पुलिस ने पथराव करने वालों को समझाने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने जब सख्ती बरती और डंडे फटकार कर उन्हे खदेडा तो लोग गलियों में घुस गए। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पीएसी और आरएएफ के जवानों ने स्थिति को संभाला लेकिन इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

epmty
epmty
Top