दुकान खंगालकर कर दिया मैदान साफ-पकौडे तलने को ले गये खाद्य तेल

दुकान खंगालकर कर दिया मैदान साफ-पकौडे तलने को ले गये खाद्य तेल

आगरा। पुलिस चौकी से तकरीबन 250 मीटर की दूरी पर स्थित किरयाना की दुकान को खंगालते हुए चोरों ने खाद्य तेल समेत लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर घंटों तक माल को समेटने में लगे रहे। लेकिन पुलिस को कानों कान भी खबर नहीं हुई। चोरी की इस भारी-भरकम वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने आगरा-जलेसर मार्ग पर जाम लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

जनपद आगरा के थाना बरहन क्षेत्र की आंवल खेड़ा चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर आगरा-जलेसर मार्ग पर स्थित अतुल प्रोविजन स्टोर नाम की दुकान को बंद करने के बाद पैसेई गांव का पूर्व प्रधान हरिपाल सिंह यादव शनिवार की देर रात रोजाना की तरह अपने घर चला गया था। रविवार की सवेरे वह अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचा और ताला खोलकर जैसे ही उसने शटर उठाया तो भीतर बिखरे मिले सामान को देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। दुकान के भीतर से तकरीबन ढाई लाख रूपए से भी अधिक का सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित कारोबारी के मुताबिक दीवार उखाड़कर भीतर घुसे चोर वहां से रिफाइंड और सरसों के तेल के अलावा सिगरेट और सूखे मेवे जैसे कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। दुकान में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात की जानकारी पीड़ित की ओर से पुलिस को दी गई।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करने लगी। इसी बीच लाखों रुपए की भारी-भरकम चोरी की घटना से गुस्साए बाजार के कारोबारियों एवं ग्रामीणों ने आगरा-जलेसर मार्ग को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। काफी समय तक लगे रहे जाम को पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खुलवाया। थानाध्यक्ष शेर सिंह का कहना है कि पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना का जल्द ही अनावरण कर दिया जाएगा।



epmty
epmty
Top