पुलिस से हाथापाई कर छात्रों ने तोड़ डाले गेट के ताले-काटा जमकर बवाल

पुलिस से हाथापाई कर छात्रों ने तोड़ डाले गेट के ताले-काटा जमकर बवाल

प्रयागराज। यूनिवर्सिटी की ओर से की गई फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन करने के लिए उतरे छात्र छात्राओं की छात्र संघ का गेट बंद कर दिए जाने को लेकर पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। तीखी नोकझोंक के बीच चीफ प्रॉक्टर के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। तकरीबन आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक चले हंगामे के दौर के बीच छात्र छात्राओं ने गेट पर लगाए ताले को तोड़ दिया। बाद में गेट पर ताला नहीं लगाए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

बृहस्पतिवार को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ गेट पर तालाबंदी किए जाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। छात्रों की भीड़ ने दरवाजे पर लगाए गए ताले को तोड़कर गेट खुलवा दिया। गेट का ताला तोड़ने के दौरान छात्र-छात्राओं की पुलिस तथा यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों एवं शिक्षकों के साथ तीखी नोकझोंक एवं झड़प भी हुई।

हालांकि इस दौरान छात्रों के आने जाने के लिए छोटा गेट खोलकर रखा गया था। छात्र नेता सत्यम कुशवाहा जब अपनी स्कूटी को मुख्य गेट से बाहर निकालने की जिद पर अड़ गया तो इसी बात को लेकर छात्रों ने मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ने की शुरुआत कर दी। सुरक्षाकर्मियों के साथ ताला तोड़ने को लेकर छात्रों की नोकझोंक भी हुई।

इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई, जब उसने छात्रों को रोकना चाहा तो छात्र पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की और हाथापाई करने पर उतर आए। बाद में गेट पर ताला नहीं लगाने की बात पर मामला शांत हो पाया।

epmty
epmty
Top