कई स्थानों के बाद अब लखनऊ में भी बनती मिली थूक लगी रोटी-वीडियो वायरल

कई स्थानों के बाद अब लखनऊ में भी बनती मिली थूक लगी रोटी-वीडियो वायरल

लखनऊ। थूक लगाकर रोटी बनाने के मामलों को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बावजूद इस प्रकार के मामलों पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महानगर मेरठ के बाद अब राजधानी लखनऊ के एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आनन फानन के भीतर होटल मालिक समेत 6 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे काकोरी कस्बे के हौदा तालाब वार्ड के पास सड़क किनारे स्थित इनाम अली नाम के होटल का बताया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो दिन के वक्त का है। वीडियो के भीतर तंदूर की भट्टी के पास तीन युवक खड़े हुए हैं। होटल पर खाने के लिए आने वाले ग्राहकों का आवागमन चल रहा है। सिर पर ठंड से बचाव की टोपी लगाए लाल रंग का सफेद धारीदार स्वेटर पहने हुए एक कर्मचारी तंदूर पर रोटी सेक रहा है। युवक आटे की लोई से जब रोटी बनाता है तो बाद में उसके ऊपर थूकता है, इसके बाद रोटी बना रहा कर्मचारी रोटी को पकाने के लिए तंदूर के भीतर लगा देता है। उसके पास खड़े दो अन्य कर्मचारी भी उसकी इस घिनौनी हरकत का विरोध नहीं करते हैं, जबकि वह लगातार थूक लगाकर रोटी बना रहा है। सोशल मीडिया पर थूक लगाकर रोटी बनाने का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ इधर से उधर वायरल हुआ तो वायरल हुए वीडियो का संज्ञान पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने भी लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह को अधिकारियों की तरफ से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर होटल के मालिक याकूब के अलावा कर्मचारी दानिश, हाफिज, मुख्तार, फिरोज एवं अनवर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




Next Story
epmty
epmty
Top