बड़े भाई की हत्या करने के बाद चाकू लेकर पहुंच गया थाने

बड़े भाई की हत्या करने के बाद चाकू लेकर पहुंच गया थाने
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में हुई कहासुनी के बाद छोटे भाई ने चाकू से गला काटकर कोटेदार बड़े भाई को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपी युवक चाकू को लेकर सीधा थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर बोला कि यदि वह बड़े भाई को नहीं मारता तो बड़ा भाई उसकी जान ले लेता।

दरअसल राजेंद्र नगर के भगवती चौराहा निवासी राममिलन सोनकर फ़र्टिलाइज़र में कोटे की दुकान चला रहे थे। तकरीबन 1 साल पहले बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद बड़ा बेटा सचिन सोनकर कोटे की दुकान को चलाने लगा। पिता की मौत के बाद से ही संपत्ति बंटवारे को लेकर छोटे भाई विपिन के साथ सचिन का विवाद होना शुरू हो गया था। पिछले 3 महीने के भीतर दोनों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी थी। सवेरे के समय सचिन बगल में रहने वाले अपने चाचा के घर पर गया था। घर में शोर-शराबा होने पर पहुंचा तो देखा कि विपिन चाकू लेकर खड़ा हुआ है और वह तेज आवाज के साथ बोल रहा था कि अगर आज बंटवारा नहीं हुआ तो वह सचिन के दोनों बच्चों को मार देगा। सचिन समझाने के लिए उसके पास गया तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना के बाद वह भागते हुए चाचा की ओर गया और सड़क पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही परिवार के लोग सचिन को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top