FIR होने के बाद पुलिस चौकी के अंदर हुआ झगड़ा - एक शख्स की हुई मौत

FIR होने के बाद पुलिस चौकी के अंदर हुआ झगड़ा - एक शख्स की हुई मौत

मेरठ। पहले दो पक्षों में विवाद हुआ तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया, पुलिस ने आरोपी पक्ष को चौकी बुलाया तो दूसरा पक्ष भी पहुंच गया तो वहां भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है, कुछ दिन पहले उसकी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हुई थी।

गौरतलब है कि मेरठ शहर के थाना कोतवाली की शोहराब गेट पुलिस चौकी इलाके में दो पक्षों अजीम और आदिल के बीच झगड़ा हो गया था। इसके संबंध में अजीम के पिता साजिद ने आदिल और नबील को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया था।

बताया जाता है कि चौकी इंचार्ज ने अजीम पक्ष के लोगों को बयान देने के लिए पुलिस चौकी में बुलाया था इसके साथ ही दूसरा पक्ष भी उसी समय पुलिस चौकी में आ गया। आमना सामना होते ही दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि इस मारपीट में आबिद नाम का व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा जिसको तत्काल अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

आबिद की मौत के बाद उस के शव को चौकी पर ले जाकर आबिद पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आबिद पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आबिद की कुछ समय पहले हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी तथा उसको पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान दिखाई नहीं पड़ रहा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आबिद की मृत्यु का क्या कारण है।

epmty
epmty
Top